नयी दिल्ली, 2 मई : दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के मालवीय नगर में 35 वर्षीय डॉक्टर का शव उनके घर की छत से लटकता पाया गया. वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर पुलिस थाने को शुक्रवार रात को सूचना मिली .
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर (Atul Kumar Thakur) ने कहा कि पुलिस मालवीय नगर में इमारत की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो उसने एक व्यक्ति को साड़ी से बनाए गए फंदे से लटकता पाया. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान विवेक राय के रूप में हुई जो पेशे से डॉक्टर थे. राय साकेत के मैक्स अस्पताल में कार्यरत थे और मालवीय नगर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने राज्य में साप्ताहिक बाजारों पर लगाया प्रतिबंध
पुलिस ने कहा कि कमरे की तलाशी लेने पर एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए थे. कथित तौर पर राय द्वारा लिखे गए इस पत्र में उन्होंने अपने सभी परिचितों के लिए शुभकामनाएं लिखीं.