नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली पुलिस ने रूस जाने की कोशिश कर रहे चार विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी यात्रा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की व्यवस्था करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) ऊषा रंगनानी ने बताया कि उत्तम नगर के रहने वाले आरोपी दिनेश शर्मा (44) को चार नेपाली नागरिकों को आव्रजन मंजूरी दिलाने में मदद करने के लिए जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रंगनानी ने बताया, “मामला 30 दिसंबर को उस समय सामने आया, जब चार नेपाली नागरिक राजमणि चौधरी (27), जय सिंह महतो (43), अनिल महतो (28) और प्रतिज्ञा मगर (28) ताशकंद के रास्ते मास्को जाने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचे। ’’
उनके अनुसार, आव्रजन अधिकारियों ने नेपाल दूतावास द्वारा जारी किए गए कथित एनओसी सहित उनके यात्रा दस्तावेजों को संदिग्ध पाया। नयी दिल्ली में नेपाल दूतावास से सत्यापन के बाद, प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों व्यक्तियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एजेंट रोहित चौधरी और दिनेश शर्मा को नौ-नौ लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) का भुगतान किया था, जिन्होंने उनसे रूस में रोजगार के अवसर दिलाने का वादा किया था। अधिकारी ने बताया कि एजेंटों ने टिकट, ‘वर्क वीजा’ और जाली एनओसी का प्रबंध किया।
शर्मा ने यात्रा के दिन आव्रजन जांच के दौरान हिरासत में लिए जाने से पहले हवाई अड्डे पर चार नेपाली नागरिकों को खुद दस्तावेज सौंपे।
उपायुक्त ने बताया, “बाद में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। टीम ने दिल्ली से दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, शर्मा ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और खुलासा किया कि वह चौधरी के साथ सहयोग कर रहा था। मामले की जांच जारी है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)