देश की खबरें | दिल्ली: मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 जनवरी दिल्ली पुलिस ने मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रमेश एन्क्लेव निवासी कैब चालक जुबेर (35) और किरारी सुलेमान नगर निवासी नदीम (30) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह मामला 30 दिसंबर को उस वक्त सामने आया था जब विधानसभा क्षेत्र-09 (किरारी) के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने प्रेम नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।’’

शिकायत में बताया गया है कि पांच लोगों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि जुबेर के आवेदन में गलत जानकारी दी गई थी।

शिकायत पर, एक प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की जांच तथा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई।

जांच में पता चला कि तीन व्यक्तियों के मतदाता पंजीकरण आवेदन वैध थे, जबकि जुबेर का आवेदन फर्जी पाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह छेड़छाड़ उसके आधार कार्ड पर दर्ज आवासीय पते से जुड़ी थी, जिसे उसके मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने से पहले ही बदल दिया गया था। आधार नंबर असली होने के बावजूद, पते में धोखाधड़ी से किया गया यह बदलाव जुबेर के लिए मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास पाया गया।’’

आगे की जांच में पता चला कि जुबेर ने अपना मूल आधार दस्तावेज नदीम को सौंप दिया था, जो मंगोलपुरी में जन सेवा केंद्र चलाता है।

अधिकारी ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड सहित विभिन्न ऑनलाइन आवेदनों की सुविधा प्रदान करने वाले नदीम ने विवरणों के साथ छेड़छाड़ की और जुबेर के लिए फर्जी आवेदन किया।

उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा यह पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं कि क्या इसमें और लोग या नेटवर्क शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)