COVID-19: भारत में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 14,092 नए मामले, 41 मरीजों ने तोड़ा दम

भारत में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,53,464 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,16,861 रह गयी है.

COVID-19: भारत में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 14,092 नए मामले, 41 मरीजों ने तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त : भारत में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,53,464 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,16,861 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 41 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,27,037 हो गयी है. इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 12 मामले भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 2,403 की कमी दर्ज की गयी है.

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,09,566 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 207.99 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में जिन 29 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से दिल्ली में नौ, कर्नाटक में पांच, गुजरात तथा पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, उत्तर प्रदेश में दो, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई. यह भी पढ़ें : MP: शिवपुरी की सड़कों पर पानी भरा, कार बही

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का जताया आभार

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

PM Cares Fund: कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों के लिए इस्तेमाल हुए 346 करोड़ रुपये

Meta ने भारत से मांगी माफी, मार्क जुकरबर्ग के लोकसभा चुनाव 2024 पर दिए बयान को बताया गलत

\