जरुरी जानकारी | दूरसंचार कंपनियों की दिसंबर तिमाही की सकल आय 12.27% बढ़कर 71,588 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दूरसंचार परिचालकों की कुल आय 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12.27 प्रतिशत बढ़कर 71,588 करोड़ रुपये रही। दूरसंचार नियामक ट्राई के प्रकाशित आंकड़े से यह जानकारी मिली।

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सकल आय एक साल पहले इसी तिमाही में 63,764 करोड़ रुपये थी।

आंकड़े के अनुसार सेवा प्रदाताओं की समायोजित सकल आय (एजीआर) भी आलोच्य तिमाही में 16.5 प्रतिशत बढ़कर 47,623 करोड़ रुपये रही। जो एक साल पहले 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 40,877 करोड़ रुपये थी। एजीआर के आधार पर ही सरकार लाइसेंस शुल्क और अन्य शुल्क लगाती है।

सरकार का लाइसेंस शुल्क संग्रह भी 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.49 प्रतिशत बढ़कर 3,809 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,270 करोड़ रुपये था।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़े के अनुसार एजीआर और कंपनियों के पास स्पेक्ट्रम के आधार पर लगाया जाने वाला स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) भी आलोच्य अवधि में 22.22 प्रतिशत बढ़कर 1,538 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,256 करोड़ रुपये था।

कुल एजीआर में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल आदि जैसी कंपनियों की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत रही।

आलोच्य तिमाही में रिलायंस जियो का एजीआर सर्वाधिक 17,181.65 करोड़ रुपये रहा। उसके बाद भारती एयरटेल (11,340.19 करोड़ रुपये), वोडाफोन आइडिया (6,588.46 करोड़ रुपये), बीएसएनएल (2,135.17 करोड़ रुपये), टाटा टेलीसर्विसेज (584.1 करोड़ रुपये), एमटीएनएल (369.84 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। अन्य कंपनियों के एजीआर 100 करोड़ रुपये से कम रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)