बांदा (उप्र), नौ सितंबर जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अतर्रा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया, "मंगलवार को क्षेत्र के महुटा गांव में किसान रामनिहोर (45) ने अपने घर में रस्सी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतक बढ़ई का काम भी करता था।"
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृत किसान की पत्नी दीना (42) ने पुलिस को बताया, "उसकी चार बेटियां और एक बेटा है। पिछले साल रिश्तेदारों से कर्ज लेकर बड़ी बेटी चंपा की शादी की थी और इसी साल मार्च माह में आर्यावर्त बैंक से एक लाख रुपये का भी कर्ज लिया था।"
दीना ने पुलिस को बताया कि इस समय कोई काम नहीं चल रहा था, जिससे घर के खर्च में दिक्कत आ रही थी। इसी से परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली।
हालांकि, एसएचओ पांडेय का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी उससे झगड़ा कर अपने मायके चली गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)