देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 9,000 के पार, 8,793 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, दो अक्टूबर कर्नाटक में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 9,000 के पार हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 8,793 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 125 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,20,630 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, हाथरस मामले में SP-DSP और इंस्पेक्टर सहित कुछ अन्य अधिकारियों को किया सस्पेंड.

राज्य में अभी तक कुल 50,89,730 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 92,059 नमूनों की जांच आज हुई है। कुल में से 44,046 नमूनों की त्वरित एंटीजन जांच हुई है।

शुक्रवार को आए संक्रमण के 8,793 नए मामलों में से 4,259 मामले बेंगलुरु शहर से हैं।

यह भी पढ़े | हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी ने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया, होगा नार्को टेस्ट: 2 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में दो अक्टूबर की शाम तक कुल 6,20,630 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 9,119 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,99,506 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,11,986 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 1,11,159 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 827 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को संक्रमण से हुई 125 लोगों की मौत में से 47 लोगों की मौत बेंगलुरु शहर, 18 लोगों की मैसूर, 12 लोगों की दक्षिण कन्नड़, आठ लोगों की तुमकुरु, सात लोगों की बेलगावी और धरवाड़ तथा हासन में छह लोगों की मौत हुई है।

मरने वाले ज्यादातर लोगों को सांस की गंभीर बीमारी या फ्लू था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)