अधिकारियों ने बताया कि लेबनान में शुक्रवार को हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई।
बृहस्पतिवार को मध्य नुसीरत शरणार्थी शिविर पर हुए दो हमलों में शुरुआत में 16 लोगों की मौत की खबर मिली थी, लेकिन अल-अकसा अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अब भी शव लाए जा रहे हैं।
अस्पताल ने बताया कि हमले में मारे गए कुल 21 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं।
अकसा अस्पताल में एक परिवार ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों को बताया कि एक हमले में 18 महीने के बच्चे तथा उसकी 10 साल की बहन की मौत हो गई जबकि बच्चों की मां शुक्रवार से लापता है और पिता की चार महीने पहले इजराइली हवाई हमले में मौत हो चुकी है।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दीर-अल बलाह में एक मोटरसाइकिल और एक मकान पर हुए हमलों में चार और लोगों की मौत हुई, जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई।
इज़राइली सेना ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि उसने बृहस्पतिवार को मध्य और दक्षिणी गाजा में सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा पट्टी पर इज़राइल के ज़बरदस्त हमले में सात अक्टूबर, 2023 से 43,000 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं और मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।
इज़राइल ने सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा पर बमबारी शुरू की, जब आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों को मार डाला और लगभग 250 बंधकों को अपने साथ गाजा ले गए।
गाजा और लेबनान में संघर्ष विराम के लिए अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से बढ़ते दबाव के बावजूद, इजराइल की वायु सेना ने शुक्रवार को लेबनान में कई हमले किए।
लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि पूर्वोत्तर बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र के अमहाज गांव में एक मकान पर हुए हमले में आठ लोग मारे गए और तरया गांव में दो लोगों की मौत हुई।
हाल के दिनों में, इजराइल ने बाल्बेक और आसपास के गांवों समेत दक्षिणी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेरूत के दक्षिण-पूर्व में हुए हवाई हमले में तीन और लोग मारे गए जबकि पांच लोग घायल हो गए।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)