देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8,000 के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, 20 सितंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से 101 और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 8,000 के आंकड़े को पार कर गई। साथ ही, संक्रमण के 8,191 नये मामले भी सामने आये। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि आज 8,611 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 5,19,537 मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | Sec 144 in Several Districts of Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में कल से धारा 144 लागू, सीएम अशोक गहलोत ने जनता से की कॉपरेट करने की अपील.

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में 98,403 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 811 गहन चिकित्सा इकाई में हैं ।

बेंगलुरू शहरी जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,322 नये मामले सामने आये, जबकि 32 लोगों की मौत हो गयी ।

यह भी पढ़े | झारखंड में कोरोना के 1492 नए केस, संक्रमितो की संख्या 71,352 हुई: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शहर में अब तक 1,94,760 मामले सामने आये हैं और 2,657 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 41,754 का इलाज चल रहा है ।

इसमें कहा गया है कि यहां अब तक कुल 1,50,348 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और इनमें से 2,970 को रविवार को छुट्टी दी गयी ।

बयान में कहा गया है कि मरने वालों में से अधिकतर को श्वसन की समस्या थी अथवा इनफ्लुयेंजा टाइप की बीमारी थी ।

विभाग ने बताया है कि 5.09 लाख लोग अभी घरों में पृथक—वास में हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)