कोझिकोड/कन्नूर, 30 जुलाई केरल के उत्तरी जिलों में भारी बारिश के कारण बुधवार को कन्नूर में एक बड़ी दीवार 62 वर्षीय एक व्यक्ति के ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब बुजुर्ग हंसा अपने घर के पीछे बारिश का पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक बड़ी दीवार उनके ऊपर गिर गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और पुलिस को मलबे में से हंसा को निकालने में कई घंटे लग गए और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई।
कोझिकोड में बारिश के बाद भूस्खलन और मकान क्षतिग्रस्त होने की छिटपुट घटनाएं सामने आई।
पहाड़ी पर से मिट्टी सरकने के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
कुट्टयादि ग्राम पंचायत अध्यक्ष अनम्मा जॉर्ज ने कहा कि क्षेत्र के सात परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है तथा और लोगों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए बृहस्पतिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)