कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बोले सीएम अशोक गहलोत- 14 अगस्त तक MLA को होटल में ही रुकना होगा, मंत्री सचिवालय  जाकर कर सकते हैं अपना काम
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान में राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को बड़ी राहत मिली हैं. जिसके बाद वे  जयपुर के होटल फेयरमोंट (Hotel Fairmont) में रुके विधायकों की तरफ अपना ध्यान दे रहे हैं. ताकि विधानसभा सत्र के दौरान यदि बहुमत साबित करना हो तो किसी तरह की दिक्कत ना आए. विधायकों को एक जुट करने और आगे की रणनीति को लेकर ही होटल में सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (CLP)एक बैठक चल रही है.

न्यूज एजेंसीएएन आई के सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में सीएम अशोक गहलोत विधायकों को 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र तक इसी होटल में रुकने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने  मंत्रियों से कहा है कि वे अपने काम को सचिवालय जाकर निपटा सकते हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की होटल फेयरमोंट में होगी अहम बैठक

बता दें कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहे हैं. सत्र बुलाने को लेकर सीएम गहलोत तीन बार राज्यपाल कलराज मिश्र के पास प्रस्ताव दिया था. लेकिन उन्होंने तीनों बार राज्यपाल उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया. जिसके बाद बुधवार को सीएम गहलोत चौथी बार राज्यपाल को संशोधित प्रस्तवा भेजा. जिस प्रस्तवा को राज्यपाल स्वीकार कटे हुए 14 अगस्त से सत्र बुलाने को लेकर राजी हुए हैं.