पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहात कोतवाली के एक गांव की एक दलित किशोरी चार दिन पहले लापता हो गई थी।
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव का एक दबंग पिछले काफी दिनों से किशोरी को परेशान कर रहा था और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
पुलिस पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी कि आज किशोरी का शव एक तालाब में पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY