खेल की खबरें | डिविलियर्स का आक्रामक अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिये मिला 195 रन का लक्ष्य

शारजाह, 12 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की नाबाद साझेदारी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

डिविलियर्स ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपनी पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। पिछले मैचों में अच्छा नहीं कर पाने के बाद वह भी बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब थे और उन्होंने आते ही अपने तेवर दिखा दिये।

यह भी पढ़े | RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: शारजाह में एबी डी विलियर्स की तूफानी हाफ सेंचुरी, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 194 रन.

उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली के साथ उन्होंने 46 गेंद में से 33 गेंद का सामना किया। इससे टीम ने अंतिम पांच ओवर में 83 रन जोड़े।

केकेआर के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (चार ओवर में 36 रन) ने तीन ओवर में केवल 17 रन दिये थे लेकिन उनके चौथे और टीम के 16वें ओवर में डिविलियर्स ने लगातार गेंदों को दो गगनदायी छक्कों के लिये भेजने के बाद एक चौका जड़ा जिससे इस ओवर में 18 रन जुड़े। डिविलियर्स की आक्रामकता की शुरूआत यहीं से हुई।

यह भी पढ़े | Tom Banton Quick Facts: यहां पढ़ें कौन हैं बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतर रहे कोलकाता के धाकड़ बल्लेबाज टॉम बैंटन.

अब 16वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 129 रन था। डिविलियर्स ने पैट कमिंस के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौके से 19 रन बटोरे।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 52 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी करने वाले कोहली ने भी डिविलियर्स को ज्यादा गेंद खेलने दीं और दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभाते रहे, उन्होंने 28 गेंद खेली जिसमें केवल एक चौका शामिल था।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिये सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच भी हालांकि पिछले तीन खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने 47 रन (37 गेंद में चार चौके और एक छक्का) की पारी खेली तथा देवदत्त पडिक्कल (32) ने पहले विकेट के लिये 7.4 ओवर में 67 रन की भागीदारी निभायी।

मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण में केकेआर के खिलाड़ियों ने काफी चूक की, जिनका फायदा भी आरसीबी को मिला जिसने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाये 47 रन बना लिये। आरसीबी ने पहला विकेट पडिक्कल के रूप में खोया जो आंद्रे रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गये।

फिंच अच्छी शुरूआत के बाद बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन अर्धशतक से महज तीन रन पहले वह 13वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की यार्कर पर बोल्ड हो गये जिसके बाद डिविलयर्स ने कमाल की पारी खेली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)