RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 28वें मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए हैं. टीम के लिए एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने आज 33 गेंद में नाबाद 73 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. डी विलियर्स ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान पांच चौके और छह गगनचुम्बी छक्के लगाए.
बता दें कि रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज पारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) और भारतीय युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) ने की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 67 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर देवदत्त पडिकल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए. देवदत्त पडिकल ने आज 23 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का की मदद से 32 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, Amit Mishra के बाद Ishant Sharma भी आईपीएल 2020 से हुए बाहर
इसके अलावा एरोन फिंच ने 37 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 47 और कप्तान विराट कोहली ने 28 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली.
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 42 रन खर्च किए, वहीं आंद्रे रसेल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 51 रन लुटा दिए.