Tom Banton Quick Facts: यहां पढ़ें कौन हैं बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतर रहे कोलकाता के धाकड़ बल्लेबाज टॉम बैंटन
टॉम बैंटन (Photo Credits: Getty Images)

RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 28वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में इंग्लैंड (England) के युवा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) को शामिल किया है. बता दें कि बैंटन का जन्म 11 नवंबर 1998 में बकिंघमशायर (Buckinghamshire) में हुआ था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ नेल्सन (Nelson) में 5 नवंबर 2020 को खेला था.

टॉम बैंटन ने अपने डेब्यू मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 10 गेंद में 180 की स्ट्राइक रेट से 18 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी. बैंटन ने अपनी इस छोटी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया. बैंटन को इस मुकाबले में किवी गेंदबाज बीएम टिकनर (BM Tickner) ने अपना शिकार बनाया. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो न्यूजीलैंड की टीम इस रोमांचक मुकाबले को 14 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, Amit Mishra के बाद Ishant Sharma भी आईपीएल 2020 से हुए बाहर

बता दें कि टॉम बैंटन ने अबतक इंग्लैंड के लिए छह वनडे मैच खेलते हुए पांच इनिंग्स में 134 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए नौ T20 मैच खेलते हुए नौ पारियों में 143.3 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने बैंटन को एक करोड़ की उनकी बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.