नयी दिल्ली, 21 सितंबर आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के छात्रों को पुस्तकें न देने के लिए दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने पिछले सप्ताह 45 निजी स्कूलों को तलब किया।
आयोग के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।
सदस्य ने कहा कि डीसीपीसीआर को इस बाबत शिकायतें मिली थीं कि इन निजी स्कूलों के छात्रों को अप्रैल से पुस्तकें नहीं दी गई थीं।
उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग ने स्कूलों को तलब किया और विषय का समाधान किया।
सदस्य ने कहा कि स्कूल पुस्तकें देने के लिए राजी हो गए हैं।
दिल्ली के शिक्षा के अधिकार नियमों के तहत ईडब्ल्यूएस या वंचित वर्ग तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में पुस्तकें, लिखने की सामग्री और यूनिफार्म उपलब्ध कराई जाती है और सरकार इसके लिए धन देती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY