देश की खबरें | चक्रवात ‘रेमल’: ओडिशा के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तैयारियों की समीक्षा की गई

भुवनेश्वर, 26 मई चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के तेज गति से तट की तरफ बढ़ने के मद्देनजर मौसम विभाग ने ओडिशा के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इस चक्रवात के प्रभाव से भद्रक, बालासोर, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज जिलों में सात से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने चेतावनी के मद्देनजर चार जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने वाली लगभग 20 हजार नौकाओं को सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया है और चार जिलों के जिलाधिकारियों को स्थिति उत्पन्न होने पर ओडिशा आपदा त्वरित कार्यबल (ओडीआरएएफ) तथा अग्निशमन सेवाओं का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।

साहू ने कहा कि आज सुबह से ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है तथा आधी रात तक चक्रवात के दस्तक देने के साथ यह और तेज हो जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, ‘रेमल’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात तक बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने की संभावना है। इस दौरान 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)