Beed Curfew: बीड़ जिले में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी
महाराष्ट्र के बीड जिले के कई हिस्सों में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी होने के बाद सोमवार शाम कर्फ्यू लगा दिया गया. दो विधायक और राज्य के एक पूर्व मंत्री प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी.
छत्रपति संभाजीनगर, 31 अक्टूबर : महाराष्ट्र के बीड जिले के कई हिस्सों में मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Movement) के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी होने के बाद सोमवार शाम कर्फ्यू लगा दिया गया. दो विधायक और राज्य के एक पूर्व मंत्री प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के बीड में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गयी हैं. जिलाधिकारी दीपा मुढोल मुंडे ने बीड शहर और जिले में नेताओं की संपत्तियों को निशाना बनाते हुए की गयी हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: दिल्ली में फ्लैट ढूंढ रही महिला से प्रॉपर्टी डीलर, सहयोगी ने किया दुष्कर्म
आदेश के अनुसार बीड जिले के कई हिस्सों में मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने की मांग के समर्थन में आंदोलन एवं भूखहड़ताल जारी है.
इसमें कहा गया है कि 29 अक्टूबर आधीरात से आंदोलन तेज हो गया जब जिले में बसों तथा सरकारी अधिकारियों के सरकारी वाहनों को फूंका जाने लगा.