देश की खबरें | क्रश्चियन माइकल का ‘खूंखार अपराधी’ के साथ रखने का आरोप गलत : तिहाड़ जेल प्रशासन

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल तिहाड़ जेल प्रशासन ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के उन आरोपों को बृहस्पतिवार को सिरे से खारिज कर दिया कि उसे कारागार में ‘खूंखार अपराधी’ के साथ रखा गया है।

जेल के अधिकारियों ने कहा कि जेम्स को कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ एक ही कोठरी में नहीं रखा गया।

विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने उस अर्जी पर दलीलें सुनी जिसमें दावा किया गया था कि जेम्स और समय-समय पर जेल नियमों का उल्लंघन करने के लिए कथित तौर पर 41 बार सजा पाए शाहनवाज को साथ रखा गया है। अधिकारियों ने अदालत को बताया कि जेम्स और शाहनवाज को ‘‘ कभी एक ही कोठरी में साथ नहीं रखा गया है।’’

अधिकारियों ने कहा, ‘‘कैदियों को सुरक्षा आकलन और स्थान की उपलब्धता के अनुसार बैरकों या कोठरियों में रखा जाता है। आरोपी जेम्स द्वारा जेल संख्या-1 या जेल संख्या 4 में, जहां वह वर्तमान में बंद है, कोई प्रतिकूल बात नहीं बताई गई है।’’

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक जेम्स के आरोपों के आधार पर जांच की गई, जिसका उल्लेख अगस्त 2019 में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा जेल अधिकारियों को भेजे गए एक ई-मेल में किया गया था।

जेम्स को कथित तौर पर बताया गया था कि तिहाड़ में बंद आईएसआईएस के कुछ सदस्यों, विशेष रूप से उसके वार्ड के एक ‘मुस्लिम कैदी’ को उसे मारने का काम सौंपा गया है

जेल अधिकारियों ने बताया, ‘‘उक्त ई-मेल के आधार पर विस्तृत जांच की गई... जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि तिहाड़ जेल संख्या-1 में किसी भी कैदी से जेम्स को जान का खतरा नहीं था और उसने कभी इस तरह के खतरे की आशंका भी नहीं जताई थी।’’

अदालत ने इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट की प्रति जेम्स के वकील को मुहैया कराई जाए और इसी के साथ मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख तय कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)