छतरपुर, 28 फरवरी: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अपराधी को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके परिवार के लोगों ने पथराव कर दिया जिससे इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुई जब एक पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर दीपू उर्फ दिलीप जाटव के घर पहुंची. जाटव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
उन्होंने कहा कि जाटव को गिरफ्तार कर जब पुलिसकर्मी उसके घर से बाहर आ रहे थे तो उसके परिवार वालों ने छत से पत्थर और ईंटें फेंकी जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "जैसे ही पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ, गिरफ्तार आरोपी मौके से भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है. यह भी पढ़े: Mumbai: सड़क पर पेशाब करने से रोकने पर सब्जी वाले ने पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से किया हमला; गिरफ्तार
Video:
नामी बदमाश को पकड़ने गए पुलिसवालों के साथ जो हुआ वो हैरान करने वाला है ! | MP TAK#Chattarpur_News #Police pic.twitter.com/Z0hizp7qDm
— MP Tak (@MPTakOfficial) March 1, 2023
सिंह ने कहा कि प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)