बलात्कार और हत्या के अपराधियों को देखते ही गोली मार देनी चाहिए: तृणमूल सांसद अभिनेता देब

कोलकाता, 6 अक्टूबर : तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता देब ने शनिवार को कहा कि बलात्कार और हत्या के अपराधियों को ‘देखते ही गोली मार दी’ जानी चाहिए. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में शुक्रवार को नौ साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना सामने आने और आरजी कर अस्पताल की चिकित्सक से बलात्कार-हत्या को लेकर व्यापक प्रदर्शन के बीच उन्होंने यह टिप्पणी की.

घाटल से सांसद देब ने कहा, ‘‘यदि अपराधियों की पहचान हो जाती है और वे दोषी साबित हो जाते हैं तो उन पर करदाताओं का पैसा बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए... उन्हें देखते ही गोली मार दी जानी चाहिए.’’ देब ने देश के कानून को मजबूत बताते हुए कहा, ‘‘इसके बावजूद भी हम अपनी माताओं और बेटियों को बचाने में असमर्थ हैं.” यह भी पढ़ें : आज का मौसम: दिल्ली वालों को गर्मी करेगी परेशान; नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

देब ने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए दोषी पाए जाने वालों को इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि वे भविष्य में ऐसा कोई भी अपराध करने के बारे में सोच भी न सकें. उन्होंने कहा, ‘‘यदि अपराधियों में डर नहीं होगा तो ऐसे अपराधों को रोका नहीं जा सकता.’’