देश की खबरें | बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद अपराधी पकड़ा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बुलंदशहर, छह सितंबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी और एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। अपराधी के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मनीष को बुलंदशहर के औरंगाबाद इलाके से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के बिहार में पिछले 24 घंटे में 1797 नए केस: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी जख्सी हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस पीपला जांच चौकी पर गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी मनीष अपनी बाइक पर वहां पहुंच गया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे घेर लिया।

यह भी पढ़े | Kesavananda Bharati Dies at 79: केशवानंद भारती के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- वह पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.

उन्होंने बताया कि बचने का कोई रास्ता न देख, उसने पुलिस पार्टी पर कथित रूप से गोली चला दी और एक गोली एक कांस्टेबल को लग गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।

उन्होंने बताया कि बाद में मनीष और कांस्टेबल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)