West Bengal: ममता बनर्जी की मांग, कहा- राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, EC को करनी चाहिए उपचुनावों की घोषणा
सीएम ममता बनर्जी (File Photo)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि बंगाल में कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और निर्वाचन आयोग को राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए लंबित उपचुनाव की तारीखों की तत्काल घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती न हो.

बनर्जी ने कहा, ''(चुनाव खत्म हुए) पहले ही चार महीने हो चुके हैं और अब कोविड ​​​​-19 स्थिति भी पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोगों को अपना वोट डालने का अधिकार है ... उन्होंने (ईसीआई) ने राजनीतिक दलों से राय मांगी थी.  उन्होंने राज्य सचिवालय में कहा, ''मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग को तुरंत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं करनी चाहिए. यह भी पढ़े: Coronavirus: पश्चिम बंगाल में 35 और इलाके निरूद्ध क्षेत्रों की सूची में शामिल

पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों जंगीपुर, शमशेरगंज, खरधा, भवानीपुर, दीनाहाटा, शांतिपुर और गोशाबा में उपचुनाव होने हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सूत्रों के अनुसार, नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदू अधिकारी से हारने वाली मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सीट खाली कर दी थी.

बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनाव परिणामों को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष एक मामला दायर कर रखा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)