सिंगापुर, 6 जनवरी : सिंगापुर में चिकित्सकों का मानना है कि देश में कोविड-19 संक्रमण अपने चरम पर है और कुछ अस्पतालों में सामान्य से अधिक मरीज आ रहे हैं. वहीं चिकित्सक आने वाले महीनों में संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि पर नजर बनाए हुए हैं. ‘चैनल न्यूज एशिया’ की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, चिकित्सकों ने दिसंबर के अंत में संक्रमण के मामलों में स्थिरता देखी थी और लगभग 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की थी. लेकिन आने वाले महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल के मद्देनजर अस्पताल पहले से ही कर्मियों की संख्या और दवा की आपूर्ति को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
खबर के मुताबिक, हेल्थवे मेडिकल के 57 क्लीनिक में रोजाना श्वसन संक्रमण के औसतन 50 से 60 मरीज आ रहे हैं और इनमें से अधिकांश मामले कोविड-19 और फ्लू के em" class="breadcrumb-item">एजेंसी न्यूज