Prithvi Shaw Selfie Row: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से बदसलूकी के मामले में अदालत ने सपना गिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई की एक अदालत ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की और उनकी कार पर हमले के मामले में सोशल मीडिया ‘इन्फलुएंसर’ सपना गिल और तीन अन्य आरोपियों को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मुंबई, 20 फरवरी मुंबई की एक अदालत ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की और उनकी कार पर हमले के मामले में सोशल मीडिया ‘इन्फलुएंसर’ सपना गिल और तीन अन्य आरोपियों को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सपना और अन्य आरोपियों को सोमवार को उनकी प्रारंभिक पुलिस रिमांड खत्म होने पर एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पुलिस ने यह कहते हुए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी कि उन्हें कथित अपराध में इस्तेमाल बेसबॉल बैट और गाड़ी का पता लगाने की जरूरत है. यह भी पढ़ें: कोर्ट ने आरोपी सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा
हालांकि, अदालत ने याचिका खारिज कर दी और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने मामले में दंगा भड़काने और जबरन वसूली के मूल आरोपों के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 387 भी जोड़ी है. सपना गिल के वकील काशिफ अली खान ने अदालत में कहा कि केवल आरोपियों को परेशान करने के मकसद से अतिरिक्त धारा जोड़ी गयी है.
घटना गत बुधवार को मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक बड़े होटल के बाहर घटी. जब पृथ्वी शॉ ने सपना के साथ सेल्फी खिंचाने से इनकार कर दिया, तो उनकी कहासुनी हो गयी और बाद में मामला बढ़ गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)