कोट्टयम (केरल), 13 जुलाई केरल में एक नन से बलात्कार के आरोपी बिशप फ्रेंको मुलक्कल को दी गयी जमानत सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने रद्द कर दी। मामले में सुनवाई में पेश नहीं होने पर उनकी जमानत रद्द कर दी गयी और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया।
बिशप सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र अदालत में मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में 449 नए मामले पाए: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
मुलक्कल के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उनके मुवक्किल इसलिए हाजिर नहीं हो सके क्योंकि वह कोविड-19 संक्रमित एक शख्स के साथ संपर्क के कारण स्व-पृथकवास में हैं।
गत एक जुलाई को पिछली सुनवाई के दौरान भी वह अदालत में पेश नहीं हुए थे।
उनके मुवक्किल ने तब कहा था कि वह पंजाब के जालंधर में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र में फंसे होने की वजह से नहीं आ सके।
अभियोजन पक्ष ने सोमवार को आरोपी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जालंधर में जिस जगह वह रहते हैं, वह एक जुलाई को निषिद्ध क्षेत्र नहीं था।
अदालत ने अभियोजन पक्ष की इस दलील पर विचार करते हुए पादरी की जमानत खारिज कर दी कि वह मुकदमे में देरी कराने की कोशिश कर रहे हैं।
अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की।
केरल उच्च न्यायालय ने नन द्वारा मुलक्कल के खिलाफ दाखिल यौन उत्पीड़न के मामले से उन्हें आरोपमुक्त करने की उनकी याचिका सात जुलाई को खारिज कर दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)