देश की खबरें | महाराष्ट्र में दंपति, नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से हत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

औरंगाबाद, 28 नवंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक दंपति और उनकी नाबालिग बेटी की कथित तौर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दंपति का छह साल का बेटा इस हमले में घायल हो गया।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराध किसी एक व्यक्ति ने किया है या कई लोगों ने मिलकर इसे अंजाम दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पैथन शहर से करीब चार किलोमीटर दूर ओल्ड कवसान गांव में रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच हुई।

यह भी पढ़े | MHT CET PCM & PCB Result 2020 Date and Time: एमएचटी सीईटी पीसीएम और पीसीबी रिजल्ट आज हो सकते हैं घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर ऐसे करें चेक.

पैथन पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा,‘‘परिवार के चार सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। हमले में राजू निवारे (35), उनकी पत्नी अश्विनी निवारे(30) और उनकी बेटी स्याली (10) की मौत हो गई ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमले में दंपति के बेटे सोहम को चोटें आईं हैं और औरंगाबाद के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि यह चोरी का मामला नहीं लगता। मामले की जांच की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)