ललितपुर (उप्र), 23 जून उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जखौरा थाना क्षेत्र के मैनवारा गांव में एक दंपति ने जंगल में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सोमवार को आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने मंगलवार को बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस ने करीब तीन बजे जखौरा थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के किनारे जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके हुए दो शव बरामद किए, जिनकी पहचान मैनवारा गांव निवासी शंकर लोधी (31) और उसकी पत्नी हर्ष कुमारी (28) के रूप में हुई है ।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 20 दिन तक बंद करें बेंगलुरू: कुमारस्वामी.
उन्होंने बताया कि परिजन आत्महत्या के बीच घरेलू विवाद को वजह बता रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जखौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडेय ने शंकर लोधी के भाई तिलक लोधी के हवाले से बताया कि उसकी भाभी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिपराढंगा अपने मायके जाने की जिद कर रही थी। इसी को लेकर दंपति के बीच घर में पहले दोपहर तक बहस हुई फिर करीब दो बजे दोनों पैदल ही पिपराढंगा गांव जाने के लिए घर से निकले थे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के जरिये दोपहर तीन बजे के आस-पास दोनों के शव जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके होने की जानकारी मिली।
एसएचओ ने परिजन के हवाले से बताया कि गृह कलह के चलते दंपति ने आत्महत्या की है । ढाई साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है, जिसे वे घर में छोड़ गए थे।
पांडेय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दंपति के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)