देश की खबरें | केरल में एक लड़के के आत्महत्या कर लेने के बाद दंपति गिरफ्तार

कोल्लम (केरल), पांच जनवरी केरल के कुन्नाथूर में दसवीं कक्षा के एक विद्यार्थी के मृत पाये जाने पर रविवार को एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सुरेश और उसकी पत्नी गीतू उस विद्यार्थी के रिश्तेदार हैं, जिसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, एक दिसंबर, 2024 को 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय आदिकृष्णन अपने घर में फांसी पर लटका मिला था।

पुलिस के मुताबिक, आदिकृष्णन के माता-पिता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके रिश्तेदारों द्वारा किये गये शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के चलते उनके बेटे ने यह अतिवादी कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि सुरेश और गीतू ने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से संदेश भेजने को लेकर आदिकृष्णन की पिटाई की थी।

इस शिकायत के बाद सस्थामकोट्टा पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक, अदालत ने आरोपियों की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया था जिसके बाद वे छिप गये थे।

पुलिस का कहना कि आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर आरोपित किया गया है तथा उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)