देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 321 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

रायपुर, 26 जनवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 321 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,429 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को तीन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 321 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 102, दुर्ग से 44, राजनांदगांव से 16, बालोद से छह, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से सात, धमतरी से पांच, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 35, बिलासपुर से 33, रायगढ़ से 25 मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर, 2020 के बाद ब्रिटेन से से आए छह यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूनों को उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया था। इनमें से तीन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें वायरस के नए स्वरूप की रिपोर्ट निगेटिव है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,97,429 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,88,764 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 5021 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3644 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55,915 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 766 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)