देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 29 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
जियो

रायपुर, 28 मई छत्तीसगढ़ में 29 और लोग में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य के मुंगेली जिले में 11 लोग में, जशपुर में आठ, बिलासपुर में चार, कांकेर में तीन, रायगढ़ में दो तथा कोरिया में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | तेलंगाना में कोरोना के 66 नए मामले दर्ज: 28 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं तथा देश के अलग अलग राज्यों से अपने गांव लौटे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 83 मजदूरों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में 315 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: प्रवासी मजदूरों ने कहा-घर वापसी नहीं रही आसान, गांव में उपयुक्त रोजगार की आस.

अधिकारियों ने बताया कि आज कांकेर जिले के जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक भी शामिल है। वह जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ था।

उन्होंने बताया कि राज्य के 19,216 पृथक-वास केंद्रों में 2,03,581 लोग को रखा गया है। वहीं 49,614 लोग घरों में पृथक-वास में रह रहे हैं। राज्य में अभी तक 61,771 लोग के नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)