जयपुर, 10 अप्रैल राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की सोमवार को मौत हो गई और संक्रमण के 197 नये मामले सामने आये।
राज्य में अधिकारियों को कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक नमूने एकत्र करने और राज्य एवं जिलास्तर पर कोविड संबंधी आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्षों को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं।
चिकित्सा शिक्षा सचिव टी. रविकांत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पृथ्वी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कोरोना वायरस नियंत्रण एवं प्रबंधन की तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एक बयान के अनुसार, बैठक में रविकांत ने लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर उनके नमूने अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिये। उन्होंने संकलित नमूनों को जांच के लिए निर्धारित केन्द्रों में र यथाशीघ्र भिजवाने तथा संक्रमित पाये जाने वाले मरीजों का निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
डॉ. पृथ्वी ने संक्रमित पाए जाने वाले नमूनों को 'जीनोम अनुक्रमण’ हेतु भिजवाने के निर्देश दिये।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को तीन और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 197 नये मामले सामने आये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को झालावाड़ में दो और बीकानेर में एक मरीज की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से 10 अप्रैल तक राज्य में इस घातक संक्रमण में 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 9,670 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को मिले कोरोना वायरस संक्रमण के 197 नये मामलों में राजधानी जयपुर में 55, राजसमंद में 35, झालावाड़ में 22, जोधपुर एवं उदयपुर में 16-16, अलवर में 13, अजमेर में 10 और पाली में आठ मरीज शामिल है। राज्य में इस समय 804 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)