देश की खबरें | कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर जिले में एक और व्यक्ति की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई तथा संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए।

कोरोना वायरस से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 85 हो गई है।

यह भी पढ़े | Mount Everest New Height: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की कितनी है हाइट? नेपाल के विदेश मंत्री ने की इसकी संशोधित ऊंचाई की घोषणा.

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह और किसान नेता राकेश टिकैत के साथ आज शाम 7 बजे बैठक: 8 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह तक 109 और मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 139 लोगों को अस्पताल से छु्ट्टी मिली। यहां के विभिन्न अस्पतालों में 965 मरीजों का उपचार चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 22,605 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 23,655 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)