आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 417 तक पहुंची, 12 नये मामलों की हुई पुष्टि
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 417 तक पहुंच गई. इनमें से 12 नये मामलों की पुष्टि शनिवार की रात को हुई. इस बीच, राज्य कमान नियंत्रण केंद्र ने दैनिक आधार पर बुलेटिन नहीं जारी की है और न ही आंकड़ों को अद्यतन किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी को उद्धृत करते हुए संक्रमितों की संख्या बढ़ने की जानकारी दी.

आंध्र प्रदेश में अब तक 11 कोरोना वायरस संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है जबकि छह मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार राज्य में इस समय 400 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 12 मार्च को सामने आए पहले मामले के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन में शामिल होकर राज्य में लौटे तबलीगी जमात के 199 सदस्यों और उनके संपर्क में आए 161 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कोरोना वायरस के 96 नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 796 हुई

वहीं विदेश से आए 13 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है जबकि उनके संपर्क में आए 12 लोगों में भी कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 32 लोग अन्य कारणों से संक्रमित हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)