चंडीगढ़, 4 जनवरी : पंजाब के पटियाला में सरकारी राजेंद्र अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, छात्रों और सहायक कर्मचारियों समेत कुल 80 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पटियाला में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं.
पंजाब में सोमवार को 419 मामले सामने आए थे जिसमें से पटियाला के 143 मामले थे. इसके साथ ही शहर में संक्रमण की दर 23.95 प्रतिशत दर्ज की गई. जिले के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि राजेंद्र अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के 22 रेजिडेंट डॉक्टरों, 34 चिकित्सा छात्रों, नौ शिक्षकों तथा 15 सहायक और पैरामेडिकल कर्मचारियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. यह भी पढ़ें : एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया रद्द करने के लिए स्वामी की याचिका का केंद्र ने विरोध किया
अधिकारियों ने कहा कि कोविड जांच कराने के बाद छात्रावास से लगभग एक हजार चिकित्सा छात्रों को निकालने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जिनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि होगी उन्हें पृथक कर दिया जाएगा.