देश की खबरें | 3,189 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 17 सितंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73,966 हो गई है।

यह भी पढ़े | India-China Standoff: भारत-चीन तनाव पर गुरुवार को 12 बजे राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान.

राज्य में बुधवार को 689 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 23 संक्रमित लोगों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को संक्रमण के 3,189 मामले आए हैं।

यह भी पढ़े | BJP उतरी मैदान में, उद्धव सरकार के खिलाफ खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,46,663 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 73,966 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 35,885 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य में 37,470 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 611 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 24,338 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 288 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)