श्रीनगर, 24 जून जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,422 हो गई । नये मरीजों में 10 पुलिसकर्मी और तीन सीआरपीएफ कर्मी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 28 नए मामले जम्मू से और 158 कश्मीर से सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | मणिपुर में बीजेपी की सरकार पर छाया संकट खत्म, मिस्टर भरोसेमंद साबित हुए हेमंत बिस्वा.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल 2,516 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कुल 3,818 लोग ठीक हो चुके हैं।
बुधवार को जो नये मरीज सामने आये उनमें 32 लोग ऐसे हैं जो हाल ही में केंद्रशासित प्रदेश में लौटे थे।
अधिकारियों ने कहा कि नये मरीजों में जम्मू कश्मीर पुलिस के दस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन कर्मी शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक 186 नये मरीजों के साथ जम्मू कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 6,422 हो गयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ कश्मीर में संक्रमण के कुल 4,998 और जम्मू में 1,424 मामले सामने आ चुके हैं। ’’
जम्मू-कश्मीर में अब मृतकों की कुल संख्या 88 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)