काठमांडू, 10 सितंबर नेपाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,246 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50,465 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत के बाद देश में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 393 हो गई।
उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 11,144 नमूनों की जांच की गई।
पिछले 24 घंटे में अकेले काठमांडू घाटी में ही 572 नए मामले सामने आए।
मंत्रालय के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 1,818 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 35,700 लोग ठीक हो चुके हैं।
नेपाल में फिलहाल 14,448 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)