नेपाल में कोरोना वायरस का बढ़ा प्रकोप, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 47
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

काठमांडू: नेपाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के साथ ही देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 47 हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय के अनुसार नेपाल के दक्षिणी भाग के जनकपुर में 19 साल के एक लड़के और पूर्वी भाग के उदयपुर जिले में 55 साल की एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. मंत्रालय के मुताबिक बृहस्पतिवार को टेकू के सरकारी अस्पताल से सफल उपचार के बाद दो मरीजों को छुट्टी दे दी गयी और दोनों ही शहर के सनसिटी अपार्टमेंट के निवासी हैं. इसी के साथ ही नेपाल में अबतक कोरोना वायरस के नौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

इस बीच, नेपाल के पहले अरबपति और मशहूर उद्योगपति सीजी फाउंडेशन के बिनोद चौधरी ने विभिन्न प्रांतीय सरकारों को 1000 परीक्षण किट, 1000 निजी सुरक्षा उपकरण एवं उतने ही एन95 मास्क दान किये. नेपाल ने सीमापार से कोराना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : भारत ने 23 टन दवाइयां नेपाल को भेजीं

मंगलवार को नेपाल सरकार ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)