देश की खबरें | कोरोना वायरस: राजस्थान में 611 नये मामले आए सामने, आठ और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर (राजस्थान), 26 जुलाई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 621 हो गई।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 611 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,909 हो गयी है। इनमें से 9,935 रोगी उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: CM अशोक गहलोत मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए राज्यपाल को भेजा संशोधित प्रस्ताव.

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जयपुर में तीन और अजमेर, बारां, भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं सिरोही में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 621 हो गई है।

उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 182 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 47, अजमेर में 35, कोटा में 33, बीकानेर में 30, पाली में 24, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

यह भी पढ़े | PPE किट पहनकर डॉक्टर ने बीजेपी नेता रविंदर रैना को सुनाया गाना, कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में हैं भर्ती (Watch Video).

उन्होंने बताया कि रविवार को संक्रमण के 611 नये मामले आए, जिनमें अलवर में 150, जोधपुर में 76, कोटा में 68, नागौर में 49, जयपुर में 37, अजमेर में 36, बाडमेर एवं चूरू में 28-28, भरतपुर में 25, उदयपुर में 23, बूंदी में 20, झुंझुनूं में 14 और बारां एवं जालौर में 11—11 नये मामले शामिल हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)