भुवनेश्वर, 29 नवंबर ओडिशा में कोरोना वायरस के रविवार को 518 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,307 हो गई। वहीं, इस दौरान चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतक संख्या 1734 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 518 नए मामलों में से 297 अलग अलग पृथक-वास केंद्रों के हैं जबकि शेष मामले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिले हैं।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- यह समय किसानों की बात का.
सबसे ज्यादा मामले सुंदरगढ़ में आए हैं, जहां 52 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं मयूरभंज में 49 और कटक में 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान चार संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: अमित शाह ने दी सफाई, कहा- मैंने कभी भी नहीं कहा कि किसानों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित है.
अधिकारी ने बताया कि छह सितंबर के बाद पहली बार है जब कोरोना वायरस के कारण एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या 10 से नीचे आई है।
ओडिशा में 5971 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,10,549 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY