अमेरिका में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 3,176 लोगों की हुई मौत, मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (John Hopkins University) के अनुसार अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in US) महामारी के कारण मृतकों की संख्या 50,000 से अधिक हो गयी. विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बेरोजगारी पर नये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण प्रत्येक छह अमेरिकी कर्मचारियों में से एक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. गहराते आर्थिक संकट के जवाब में सदन ने करीब 500 अरब डॉलर का व्यय पैकेज पारित किया है जिससे संकटग्रस्त कारोबारों एवं अस्पतालों की मदद की जा सके.

सरकार ने बताया कि नौकरी से निकाले गए 44 लाख अमेरिकियों ने पिछले हफ्ते बेरोजगारी लाभों के लिए आवदेन किया था. विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस के 27 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी के कारण 1,92,000 से अधिक लोगों की मौत हुयी है. यह भी पढ़े-अमेरिका में कोरोना वायरस कर रहा है मौत का तांडव, 24 घंटो के भीतर 3,176 लोगों की मौत

AFP का ट्वीट-

दुनिया भर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. अमेरिका में अब तक 8,69,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पृष्टि हुयी है.