Mission Begin Again: महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन पाबंदियां 31 दिसंबर तक बढ़ीं
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Mumbai Police Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार को 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए बढ़ा दी. एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. पिछले दो-तीन महीनों में सरकार ने लॉकडाउन पाबंदियों में कुछ ढील दी है. Coronavirus in Mumbai: मुंबई में कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए,  16 लोगों की मौत

विज्ञप्ति के अनुसार संशोधित दिशानिर्देश समय-समय पर जारी किये गये हैं और ‘फिर शुरू करें मिशन’ के तहत विभिन्न गतिविधियों की बहाली की इजाजत दी गयी. इसी सप्ताह के प्रारंभ में सरकार ने उपासना स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. राज्य के कुछ हिस्सों में नौंवी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय भी खोले गये हैं. होटलों एवं बारों को पहले ही खोलने की अनुमति दी जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल 85,963 वायरस के सक्रिय मरीज हैं, जबकि यहां 46,813 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में 18,02,365 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 43,082 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 93,09,787 हो गई. 7 नवंबर के बाद से लगातार 20वें दिन भारत में कोरोनावायरस के के मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं.