लखनउ, चार अगस्त उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख के आंकडे को पार कर गयी । मंगलवार को 2948 नये मामले सामने आये ।
अपर मुख्य सचिव :स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 41 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुई । मृतकों का आंकडा बढकर 1817 हो गया है । राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 41,222 है । कुल 57, 271 लोग पूर्णतया ठीक हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1, 00, 310 हो गयी है । बीते 24 घंटों में सबसे अधिक आठ मौतें कानपुर में हुईं । लखनऊ और गोरखपुर में चार- चार तथा प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर और आजमगढ में तीन- तीन लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि राजधानी लखनऊ में बीते सबसे अधिक 611 नए मामले सामने आये । कानपुर में 259 मामले सामने आये हैं । राज्य सरकार ने हालांकि एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2983 मामले सूचित हुए हैं ।
प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 26 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है । 1300 से अधिक लोग घरों में पृथकवास में हैं और 152 लोग ‘सेमी पेड’ सुविधाओं वाली जगहों पर हैं ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हर जिले में कम से कम एक एल—2 अस्पताल स्थापित करने का काम चल रहा है । राज्य में स्थापित कोविड हेल्पडेस्क का नेटवर्क काफी मददगार साबित हो रहा है ।
अमृत सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)