GOOD NEWS: दिल्‍ली में एक्टिव मरीजों की संख्‍या पहुंची 10 हजार के नीचे, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के केवल 674 केस, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री (Photo Credits: ANI)

देश की राजधानी से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां पर कोरोना का असर अब कम होता नजर आने लगा है. एक दौर था जब दिल्ली में कोरोना अपने चरम पर था. वहीं मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही थी. लेकिन अब हालात बेहतर हो रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 24 घंटे के भीतर 674 COVID19 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस से 24 घंटे में 972 रिकवर हो चुके हैं. दिल्ली में एक दिन में 12 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,39,156 हो गए हैं. जिनमें 1,25,226 रिकवर और 4033 मौतें शामिल हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक आज 4108 आरटीपीसीआर, सीबीएनएएटी टेस्ट और 5187 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. अब तक कुल 10,83,097 टेस्ट किए गए हैं.

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में अब 10 हजार के कम ऐक्टिव केस हैं. इसी के साथ ऐक्टिव केस के मामले में अभी दिल्ली अभी 14वें स्थान पर हैं. उन्होंने लिखा कि दिल्ली वालों पर गर्व है. दिल्ली मॉडल की चर्चा हर जगह हो रही है. ऐहतियात बरतते रहना जरूरी है.

सीएम केजरीवाल का ट्वीट:- 

अगर बात पूरे देश की करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 52,050 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 803 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,55,745 हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 38,938 हो गई. मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ. देश ने सोमवार को 18 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। वर्तमान में, 5,86,298 मामले सक्रिय हैं और 12,30,509 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.