नयी दिल्ली, 7 दिसंबर: हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिसके कारण वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया की कीमत 142 रुपये की हानि के साथ 6,070 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई. एनसीडीईएक्स में धनिया के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 142 रुपये अथवा 2.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,070 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 2,550 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
धनिया के जनवरी 2021 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 178 रुपये अथवा 2.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,124 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,645 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़े: वायदा बाजार में भाव नीचे बोलने से तेल- तिलहन बाजार में नरमी, विदेशों से बेपड़ता आयात जारी
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में गिरावट आई.