देश की खबरें | कन्नड़ साहित्य सम्मेलन में 'प्रगतिशील समूहों' के मांसाहारी भोजन परोसने पर विवाद

मांड्या (कर्नाटक), 22 दिसंबर मांड्या में 87वें कन्नड़ साहित्य सम्मेलन में रविवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब प्रगतिशील समूहों ने मांसाहारी भोजन वितरित किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रगतिशील समूहों ने मांग की थी कि सम्मेलन के दौरान मांसाहारी भोजन परोसा जाना चाहिए।

लेकिन हर साल की तरह इस बार भी शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया गया, जो प्रगतिवादियों को पसंद नहीं आया।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को सम्मेलन के आखिरी दिन प्रगतिशील समूहों के सदस्यों ने मांसाहारी भोजन बांटा। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

शाकाहारी भोजन के बगल में मांसाहारी भोजन रखा हुआ था। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने भोजन जब्त कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि इस पर पुलिस और मांसाहारी भोजन परोसने वालों के बीच बहस हुई और हंगामा हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)