कासगंज (उप्र), 3 जुलाई : स्वयं को भगवान के बराबर बताने वाले विवादास्पद उपदेशक भोले बाबा के अनुयायियों की संख्या लाखों में है और हाथरस में हुई घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में मातम का माहौल है. भोले बाबा का सबसे बड़ा आश्रम उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बताया जाता है. स्वयंभू बाबा ने अपना नाम बाबा नारायण हरि और साकार विश्व हरि भोले बाबा रखा हुआ है. उसका नाम घटना के बारे में दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों की सूची में नहीं है, हालांकि शिकायत में उसका नाम है. धार्मिक उपदेशक भोले बाबा ने दो दशक पहले पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी.
उसके कई आश्रम हैं. इनमें सबसे बड़ा आश्रम मैनपुरी में है जिसके बाहर बुधवार को पुलिस ने घेरा डाल दिया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बाबा आश्रम के अंदर है या नहीं. वह अपने उपदेशों वाले एक वीडियो में खुद को भगवान का अवतार बताता नजर आता है. इसमें वह यह कहते हुए दिखता है, ‘‘मैं मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों और गिरजाघरों में जाता हूं. मुझे जहां बुलाया जाता है, मैं पहुंच जाता हूं. और अगर मुझे नहीं बुलाया जाता तो मैं नहीं जाता.’’ यह भी पढ़ें : Uttarakhand: बारिश से बचने के लिए कैफे में घुस गया सांड, भगाने की कोशिश करने पर महिला पर भड़क उठा जानवर (Watch Video)
भोले बाबा ने बुधवार को एक संक्षिप्त बयान में हाथरस में मंगलवार को भगदड़ की घटना में 121 लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और दावा किया कि उसके सत्संग छोड़ने के बाद हुई भगदड़ के पीछे ‘असामाजिक तत्व’ जिम्मेदार हैं. उसने ‘आगे की कानूनी कार्रवाई’ के लिए उच्चतम न्यायालय के एक वकील को नामित किया. आगरा में उसके दो आगामी समागम अब अधिकारियों द्वारा रद्द कर दिए गए हैं.