नयी दिल्ली, 30 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के परिवार के सदस्यों ने, उनकी मां हीराबेन के वास्ते दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और लोगों से अपने तय कार्यक्रम को जारी रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी.
पारिवारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘ हम इस कठिन समय में दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. सभी से विनम्र निवेदन है कि वे दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने तय कार्यक्रम व प्रतिबद्धताओं को जारी रखें. यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी.’’ यह भी पढ़ें : Heeraben Modi Dies: पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, राष्ट्रपति, गृह मंत्री सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व लोकार्पण से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे. मोदी अपनी मां हीराबेन के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए अहमदाबाद में हैं. उनकी मां का अहमदाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार को तड़के निधन हो गया. वह 99 वर्ष की थीं.