बेंगलुरू, 5 जून : जनता दल सेक्युलर (जदएस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश सफल नहीं होगी. भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 542 के नतीजे घोषित किए, जिसमें भाजपा को 240 सीट पर जीत मिली है और कांग्रेस ने 99 सीट पर जीत दर्ज की है. दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि राजधानी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) के घटक दलों की बैठक होगी और वह जदएस की ओर से इसमें भाग लेंगे.
कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने की कवायद पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा, "कुछ नहीं होगा." कुमारस्वामी जदएस में दूसरे नंबर के नेता हैं. उन्होंने राजग उम्मीदवार के तौर पर मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव जीता है. पार्टी के उम्मीदवार मल्लेश बाबू कोलार से जीते हैं. हालांकि, हासन से पार्टी उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गए हैं. यह भी पढ़ें : Manish Tiwari Rargets BJP: अबकी बार 400 पार की हकीकत सबके सामने हैं; कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर कसा तंज- VIDEO
कर्नाटक में राजग को 28 लोकसभा सीट में से 19 पर जीत मिली है. भाजपा को 17 और जदएस को दो सीट पर जीत हासिल हुई है. भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार को मिलाकर 25 सीट पर जीत मिली थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को राज्य में एक सीट पर जीत मिली थी जिसने इस बार नौ सीट पर जीत हासिल की है.













QuickLY